राज्योत्सव में समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों का किया सम्मान, नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम से दी संदेश

Share This :

मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत मिनी स्टेडियम मोहला में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 में समाज कल्याण विभाग की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कलेक्टर तूलिका प्रजापति के निर्देशन में विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने ग्राम रानाटोला (विकासखंड मोहला) के युवा रूपेश कुमार चेनाप को सम्मानित किया। रूपेश ने हाल ही में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दिव्यांग स्विमिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह एवं कलेक्टर तूलिका प्रजापति द्वारा ग्राम दीघवाही (वि.ख. मानपुर) की सुश्री बिमलेश मंडावी को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, ग्राम गोर्राटोला (वि.ख. अंबागढ़ चौकी) के रितेंद्र रोशन माहला एवं हमेंद्र कुमार कोरेटी को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50,000 रूपये के चेक प्रदान किए गए।
राज्योत्सव के दौरान समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में कौन बनेगा नशामुक्त व्यक्ति शीर्षक से एक विशेष नशामुक्ति म्जि गेम शो आयोजित किया गया, जिसमें बच्चोंए युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
समापन दिवस पर नगर के स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, युवाओं एवं नागरिकों ने म्जि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से नशामुक्त रहने की शपथ ली। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं-दिव्यांग पुनर्वास, नशामुक्ति अभियान एवं सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी भी जनसामान्य को दी गई।