राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में राजनांदगांव नगर निगम द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़ा और स्वास्थ्य गतिविधियों के तहत 1 से 5 नवम्बर तक मोबाईल मेडिकल यूनिट के विशेष शिविर आयोजित किए गए।
महापौर मधुसूदन यादव की मंशानुरूप और निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में संचालित इन शिविरों में 1000 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं बस्तियों में 5 मोबाईल मेडिकल यूनिट वैन के माध्यम से यह सेवा दी गई। प्रत्येक यूनिट ने वार्डों में पहुंचकर बीमारियों की जांचए परामर्श और दवाओं का वितरण किया।
राज्योत्सव सप्ताह के दौरान शहर में कुल 25 कैम्प आयोजित किए गए, जिनमें 1002 नागरिकों का उपचार, 935 को निःशुल्क दवा वितरण तथा 313 लोगों का लैब टेस्ट किया गया।
नगर निगम द्वारा संचालित इन यूनिटों को शहरवासियों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लोग अपने वार्ड में ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
अक्टूबर माह में निगम क्षेत्र में 120 नियमित कैम्प लगाए गए, जिनमें 6109 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 5934 लोगों को दवा वितरण तथा 1793 लोगों का लैब परीक्षण किया गया।
महापौर मधुसूदन यादव ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वार्डों में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट कैम्पों में पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ लें। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना आमजन, विशेषकर श्रमिक वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।
राज्य रजत जयंती पर 1 से 5 नवम्बर तक मोबाईल मेडिकल यूनिट के विशेष कैम्प
