राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सेजस डोंगरगांव की छात्रा तिथि चौबे का चयन

Share This :

राजनांदगांव। जिले के ग्राम जंगलपुर की प्रतिभाशाली छात्रा तिथि चौबे ने तीरंदाजी के क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित करते हुए अंडर-17 स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में जगह बनाई है। यह प्रतियोगिता 28 से 30 अगस्त तक कोंडागांव में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेशभर के चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

तिथि चौबे ने विगत डिवीजन स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी उपलब्धि के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

तिथि पिछले दो वर्षों से कोच भूपेंद्र कुमार से निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने कम समय में खेल जगत में अपनी पहचान बनाई है। स्थानीय स्तर पर भी उन्हें उभरते हुए तीरंदाज के रूप में देखा जा रहा है।

तिथि पीएम श्री सेजस डोंगरगांव की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य भरत लाल देवांगन, खेल शिक्षक हारून खान एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया और तिथि के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

ग्राम जंगलपुर के लोग भी तिथि की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि वह आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
दैनिक भास्कर शैली में खबर बनाये।