राजनांदगांव। शहर के राज इम्पीरियल होटल में सोमवार सुबह एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंबागढ़ चौकी निवासी शुभम देवांगन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुभम शनिवार सुबह लगभग 11 बजे होटल में आया था और कमरा नंबर 306 में ठहरा हुआ था।
बताया जाता है कि शुभम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और वह किसी काम-धंधे में नहीं था। होटल के कमरे से नशे की गोलियां मिली हैं जिनका सेवन कर उसने जान दी है।
जब सुबह कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो शुभम मृत अवस्था में मिला। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपने घरवालों से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहा है।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राज इंपिरियल होटल में युवक ने की आत्महत्या
