रामनगर और दीवान पारा में सीमेंट कांक्रीट रोड व नाली निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में अधोसंरचना विकास को गति देने के क्रम में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 7 रामनगर और वार्ड क्रमांक 24 दीवान पारा में सीमेंट कांक्रीट रोड और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। दोनों वार्डों में 10-10 लाख रुपये की लागत से यह कार्य किया जाएगा।
महापौर मधुसूदन यादव ने विधिवत पूजा.अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा पर शासन से प्राप्त अधोसंरचना मद की राशि का सदुपयोग करते हुए वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
दीवान पारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा, राजस्व विभाग प्रभारी सदस्य राजा माखीजा, पार्षद रवि सिन्हा, पूर्व पार्षद विजय राय, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंह राजपूत और शिवम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने महापौर और पार्षदों का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुश्री तृप्ती पात्रे, समाजसेवी सुमीत भाटिया, श्रीमती शांति पात्रे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। भूमिपूजन से पूर्व मधु साहू, मंजूषा मण्डले, गायत्री शर्मा, मीरा वर्मा, वनिता मिश्रा सहित अन्य लोगों ने महापौर का स्वागत किया।
महापौर श्री यादव ने कहा कि नगर निगम पार्षदों की अनुशंसा से वार्डों की प्राथमिकता के अनुसार कार्य सुनिश्चित कर रहा है। नागरिकों की सुविधा और जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में अधोसंरचना विकास को निरंतर गति दी जाएगी। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू एवं मोनेन्द्र सिंह साठिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।