रायपुर से बरामद की गई नाबालिग अपहृता, गिफ्ट का लालच देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

Share This :

मोहला। मोहला-मानपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी किशन रजक ने उसे गिफ्ट दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपहरण किया था। बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 25 जून को एक महिला ने मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 23 जून को दोपहर करीब 3 बजे से लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, नक्सल ऑप्स प्रभारी डीसी पटेल और एसडीओपी प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईश्वर धु्रव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान सुराग मिलने पर टीम ने रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, वार्ड क्रमांक 12, नीम चौक, जुन्नाडीह रावाभाटा से किशन रजक (18 वर्ष 2 माह), पिता प्यारे लाल रजक को हिरासत में लिया और बालिका को सकुशल बरामद किया। महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में दर्ज बयान में नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे गिफ्ट दिलाने के बहाने बालोद के गंगामइया झलमला ले गया, जहां मांग भरकर शादी की रस्म कर अपने घर ले गया और मना करने पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।
पुलिस ने आरोपी किशन रजक के विरुद्ध धारा 65 (1), 83 बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 और 6 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक ईश्वर धु्रव, सउनि रूपेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद उन्दिरवाडे, आरक्षक जशवंत साहू, संतोष ठाकुर, रूपेन्द्र मागरे, दानू उसारे, महिला आरक्षक भारती साहू और डीएसएफ की महिला आरक्षक संत्री उसारे की भूमिका सराहनीय रही।