रेत माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फायरिंग व मारपीट के आरोप में गिरफ्तार हुए 9 आरोपी

Share This :

राजनांदगांव। मोहड़ नदी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों से मारपीट व फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटनास्थल पर जेसीबी मशीन से रैम्प निर्माण कर रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। इसी दौरान कार सवार 7-8 लोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी थी।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 257/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट, माइनिंग एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर मध्यप्रदेश व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में दबिश दी गई।
अब तक पकड़े गए आरोपियों में जेसीबी चालक भगवती निषाद, संजय रजक, अभिनव तिवारी, अतुल सिंह तोमर, जितेन्द्र नारौलिया, अमन सिंह परिहार, अभय सिंह तोमर और कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर शामिल हैं। सभी आरोपियों को ग्वालियर व भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।
इसी कड़ी में मामले के वांछित आरोपी मनोज सिकरवार उर्फ फल्ली उर्फ मनु को भी पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से मुरैना जिले के चिन्नौनी थाने में गंभीर धाराओं में कुल 6 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना, मारपीट व धमकी जैसे मामले शामिल हैं। मनोज सिकरवार एक आदतन बदमाश है, जिस पर पहले ही पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा इनामी अपराधी घोषित किया गया था।
मनोज से पूछताछ के दौरान घटना में प्रयुक्त कार आई-20 (क्रमांक एमपी 07-सीजी 1155) भी जप्त की गई है।
पुलिस ने साफ किया है कि मामले में संजय सिंह बघेल समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा।
पूरे प्रकरण में थाना बसंतपुर के निरीक्षक एमन साहू, सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार, थाना घुमका प्रभारी बसंत बघेल, निरीक्षक योगेश पटेल, उप निरीक्षक कैलाश मरई सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।