रेलवे मार्ग से अवैध शराब तस्करी, डोंगरगढ़ पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस की सख्ती के बाद शराब तस्कर अब रेल मार्ग का सहारा लेने लगे हैं। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल नंदेश्वर (22), निवासी दंतेश्वरी पारा, वार्ड क्रमांक-2 डोंगरगढ़, महाराष्ट्र के साल्हेकसा से ट्रेन में शराब भरकर ला रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर 19 अगस्त की रात पुलिस ने पुराना रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके पास से 90 एमएल की 230 नग पौवा (कुल 20.700 बल्क लीटर) शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 9,200 रुपए बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कार्रवाई थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में की गई। इसमें प्रधान आरक्षक राणाप्रसन्न गजभिये, योगेश साहू, अरुण मनहर व कमल कुमार केंवट का विशेष योगदान रहा।