रेलवे स्टेशन में अवैध टिकट कालाबाजारी पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

Share This :

राजनांदगांव।(नांदगांव टाइम्स) रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सख्त कार्रवाई की है। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के निर्देशानुसार, रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 जनवरी 2025 को आरपीएफ राजनांदगांव टीम ने रेलवे आरक्षण केंद्र में गुप्त निगरानी के दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी तरुणा साहू के नेतृत्व में, सहायक उपनिरीक्षक डी.एल. दावना, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, प्रधान आरक्षक आर.सी. कटरे समेत टीम ने स्टेशन पर निगरानी करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम हेमचंद झाबक, निवासी चौखड़िया पारा, थाना बसंतपुर, राजनांदगांव बताया।

संदिग्ध गतिविधियों के बीच मिली पुख्ता जानकारी

गुप्त निगरानी के दौरान हेमचंद झाबक को तत्काल आरक्षण टिकट बनाते समय रोका गया। पूछताछ में वह घबराने लगा और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जांच में पाया गया कि उसने ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का राजनांदगांव से टाटानगर तक का वातानुकूलित श्रेणी का टिकट बनाया था, जिसका पीएनआर नंबर 872-8393011 था।जब इस टिकट के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह लोगों से अतिरिक्त पैसे लेकर उनके लिए अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाता है। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी हेमचंद झाबक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध दर्ज कर उसे धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया। साक्ष्य और आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके खिलाफ आरपीएफ पोस्ट राजनांदगांव में विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई।

अभियान रहेगा जारी

आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे टिकट खरीदने के लिए केवल अधिकृत माध्यमों का ही उपयोग करें।