राजनांदगांव। लालबाग पुलिस ने रेवाडीह में सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लेकर डरा-धमका कर गाली-गलौज करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हैं राजकुमार उर्फ राम कोमरे पिता भुवन कोमरे, साकिन-मिलन चौक, वार्ड नं. 22 और अभिषेक नेताम पिता राजेन्द्र नेताम, साकिन-जलतरिया पारा, रेवाडीह, उम्र-28 साल शिकायतकर्ता ने 11 नवंबर को पुलिस को रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने उसके दुकान के सामने उसकी बहन को अश्लील गालियां दी और हाथ में धारदार चाकू लेकर उसे डराया-धमकाया।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना लालबाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। मौके पर गवाहों की उपस्थिति में आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 351 (2), 3 (5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की और उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सउनि अश्वनी यादव, प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी, आरक्षक राकेश धु्रव और आरक्षक कमल किशोर यादव की भूमिका सराहनीय रही।
रेवाडीह में धारदार चाकू लेकर धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
