लक्षणा टोला को मिली नई सौगात : विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

Share This :

डोंगरगढ़। वनांचल क्षेत्र के ग्राम लक्षणा टोला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ग्रामीणों को नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा, आंगनबाड़ी भवन सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि यह एक स्वस्थ और शिक्षित समाज की नींव है।
कार्यक्रम के दौरान नारी सम्मान, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और ग्रामीणजन इस आयोजन में शामिल हुए।
विधायक ने कहा कि यह केंद्र माताओं और बच्चों के लिए पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य का मजबूत आधार बनेगा। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे आंगनबाड़ी की योजनाओं का पूरा लाभ लें और बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भीखम सिन्हा, सरपंच कमलेश वर्मा, उपसरपंच दिनेश मरकाम, ग्राम पटेल चंद्रेश यदु, बूथ अध्यक्ष जगदीश एवं समारु, जनपद सदस्य सीताराम वर्मा, कार्यकर्ता महेंद्र वर्मा, नंदकुमार, लता नेताम, पंच कांति मड़वी, राजकुमारी सहित विभिन्न सेक्टर पर्यवेक्षक और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सेक्टर पर्यवेक्षकगण में प्रमुख रूप से बीरा उसारे गातापार, सरोजनी मिंज मुढ़ीपार, श्यामकुमारी डोंगरे जालबांधा-ठेलकाडीह, तपस्विनी प्रधान खैरागढ़ ग्रामीण, मनीषा साहू भुलाटोला, पल्लवी मंडावी देवरी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से वनांचल क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं को जरूरी सुविधाएं गांव में ही मिल सकेंगी।