राजनांदगांव। लायंस क्लब राजनांदगाँव सिटी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह लायंस टॉपटेन इस वर्ष का तृतीय (तीसरा)आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ (एबिस ग्रुप) के अज़ीज़ पब्लिक स्कूल इंदामरा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ गीत अरपा पैरी के साथ शुरू हुई छोटी छोटी बालिकाओ के द्वारा बहुत ही सुन्दर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया ।समाजसेवी लायन सुनील बरड़िया संस्थापक लायंस टॉप – टेन बच्चो का यह कार्यक्रम मातुश्री स्व. संतोष बाई बरड़िया एवं शिक्षक सम्मान स्व. विजय पांडे जी (पूर्व महापौर, राजनांदगाँव) की पावन स्मृति में शारदा तिवारी के सौजन्य से आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन अज़ीज़ पब्लिक स्कूल में प्रातः 10 :30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अतिथियों, लायंस सदस्यों तथा छात्रों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को लायन क्लब के अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल ने कहा शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं वे केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि चरित्र निर्माण अनुशासन और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत करते हैं और इसी प्रकार प्रतिभावान छात्र व छात्राए जो कठिन परिश्रम और लगन से टॉप टेन की सूची में आते हैं वे भविष्य के उज्जवल सितारे हैं आप सभी हमारे शहर और समाज का गौरव है कार्यक्रम में अज़ीज़ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर तनाज़ अज़ीज़ एवम फरजाना दानिश प्रिंसिपल सचिन पाल सिंह ठाकुर ,ने भी लायंस क्लब की सराहना की और कहा की लायंस क्लब का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।
साथ ही वाइस प्रिंसिपल जीवेश कुमार द्विवेदी ,एवं सभी स्टाफ़ ने इस आयोजन की प्रशंसा की तथा अपने लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के अध्यक्ष लायन अमित खण्डेलवाल ने गरबा उत्सव में छोटे बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ नृत्य प्रस्तुत करने का निवेदन किया।
साथ ही संरक्षक लायन उमेंद कोठारी,सुशील पसारी,लायन राजेश जैन,लायन संतोष लोहिया,रीजन चेयरपर्सन MJF लायन राजकुमार शर्मा जोन चेयर पर्सन लायन शारदा तिवारी, लायन सुदामा मोटलानी, कार्यक्रम के प्रभारी लायन गौरव बागड़ी , लायन शुभम् (टीना) खण्डेलवाल सहित लायन सिधार्थ सिंह कोठारी, मुकेश शर्मा,चन्द्रिका प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष लायन सुरेश शर्मा एवं टॉपटेन चेयरमेन लायन मनोज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लायन सदस्यों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही वास्तविक शक्ति है और इस प्रकार के सम्मान समारोह विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं।
अंत में लायन जोन चेयर पर्सन शारदा तिवारी ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं लायंस परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस परंपरा को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।।कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समापन तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच हुआ।