लालबाग पुलिस की तत्परता से रायपुर से दस्तयाब हुई नाबालिग, परिजनों को सौंपा गया

Share This :

राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को इंस्टाग्राम और मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से रायपुर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के तहत अंजाम दी गई, जिसमें पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी सूझ-बूझ का बेहतरीन उदाहरण सामने आया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 9 जून 2025 को एक प्रार्थी थाना लालबाग पहुंचा और सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 4 जून 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई है। आसपास, मोहल्ले और रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तब थाना लालबाग में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रकरण में अपराध क्रमांक 268/2025, धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट और मोबाइल नंबर के माध्यम से लोकेशन ट्रैक करते हुए रायपुर में बालिका की उपस्थिति की पुष्टि की। इसके बाद टीम द्वारा 23 जुलाई 2025 को बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई।
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक खुशबु नागवंशी तथा आरक्षक लेखराज वर्मा की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई यह कार्रवाई बाल सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।