लालबाग पुलिस ने शराब के लिए पैसा मांगकर हमला करने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Share This :

राजनांदगांव। लालबाग थाना पुलिस ने 22 अक्टूबर को हुई मारपीट व लूट की वारदात के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इससे पहले इसी प्रकरण में चार आरोपी और दो नाबालिगों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया था।
प्रार्थी मुकेश साहू (32 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथियों जागेश्वर साहू, निक्कू साहू, भागीरथी साहू, महेन्द्र साहू के साथ ई-रिक्शा में जंगलपुर से एबीस ग्रीन होटल जा रहे थे। रेवाडीह नया शराब भट्टी बाईपास रोड के पास जागेश्वर शराब लेने गया, तब सामने से आए 5-6 व्यक्ति ने उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगा। पैसा न देने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और एक आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर प्रार्थी व उनके साथियों को सिर, चेहरा और जांघ में चोट पहुंचाई।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 475/25, धारा 119, 115 (2), 118 (1), 191 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सभी आरोपीयों की पहचान की। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने शराब के लिए पैसा मांगने के बाद हमला करने की बात स्वीकार की।
आज दिनांक 25.11.2025 को लालबाग पुलिस ने फरार आरोपियों विकास उर्फ नेटी साहू पिता निर्भय साहू, निवासी-पेण्ड्री बस्ती, वार्ड नं. 20, मिथलेश ठाकुर पिता अंदरूष ठाकुर, निवासी-पेण्ड्री बस्ती, वार्ड नं. 20 को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय तहसीलदार के समक्ष शिनाख्ती कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि अश्वनी यादव, सउनि ईश्वर यादव, आरक्षक राकेश धु्रव, आरक्षक संतराम साहू की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने कहा है कि लालबाग क्षेत्र में ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगरानी लगातार जारी रहेगी और किसी भी तरह की मारपीट या लूट की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।