डोंगरगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विजयादशमी उत्सव अंतर्गत लाल बहादुर नगर मंडल में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम में चारभाठा मंडल सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता निभाई। पथ संचलन के माध्यम से स्वयंसेवकों ने गांवों का भ्रमण कर राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। संचलन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता विष्णु साव, सामाजिक समरसता विभाग संयोजक, राजनांदगांव ने प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए संघ के मूल सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय बाजपाई, खंड संघचालक जागेश्वर निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कांडे सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
संघ शताब्दी वर्ष के तहत यह आयोजन समाज में राष्ट्रप्रेम, सेवा और समरसता के भाव को जाग्रत करने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
लाल बहादुर नगर मंडल में पथ संचलन, मातृशक्ति ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
