लोन की वसूली कर कंपनी में जमा नहीं किए 14 लाख रूपये, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

Share This :

मोहला। थाना मोहला पुलिस ने भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मचारियों को करीब 14 लाख रूपये की वित्तीय हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला समूह के हितग्राहियों से लोन की रकम वसूल तो कर ली, लेकिन कंपनी में जमा नहीं की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, कंपनी के यूनिट मैनेजर हर्बल उम्बरकर की रिपोर्ट पर संगम मैनेजर युवराज देवहारे, अभिषेक नाथ योगी और मोनेश अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ये तीनों कंपनी में लोन वितरण और वसूली का काम करते थे। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 85 हितग्राहियों से 14,19,558 रूपये की वसूली की राशि कंपनी खाते में जमा नहीं की और धोखाधड़ी की।
मामले में थाना मोहला में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 420, 409, 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, एसडीओपी नोहरलाल मंडावी और थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों युवराज देवहारे (23 वर्ष, ग्राम साल्हे, थाना डोंगरगांव), अभिषेक नाथ योगी (23 वर्ष, ग्राम गेंदाटोला, थाना मोहला) और मोनेश अहिरवार (22 वर्ष, ग्राम मुढ़िया मोहारा, चौकी मोहारा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 11 नवंबर को उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नवल साव, सहायक उप निरीक्षक लाल ताज खान, सउनि गुनेश निषाद, प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह, बिसेलाल भुआर्य, आरक्षक प्रभुराम और वीरेंद्र रजक की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने कहा कि इस तरह की आर्थिक धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनता का भरोसा वित्तीय संस्थानों पर बना रहे।