राजनांदगांव। शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में विजिबल पुलिसिंग अभियान के तहत रात विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों, वारंटियों और शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सघन गश्त और दबिश दी।
अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने किया। उनके मार्गदर्शन में 03 राजपत्रित अधिकारी, 06 इंस्पेक्टर और करीब 100 पुलिस जवानों की चार टीमों का गठन किया गया। टीमों ने थाना बसंतपुर और लालबाग क्षेत्र के चिन्हांकित एवं संदिग्ध इलाकों में देर रात तक गश्त की।
पुलिस ने डबरीपारा, कुआं चौक, नंदई, चौखड़िया पारा, इंदिरा नगर, बांसपाई पारा, सागर पारा, ब्राह्मण पारा, प्रभात नगर, बंगालीचाल, शिकारी पारा, शिव नगर, पेंड्री और रेवाडीह जैसे इलाकों में दबिश देकर निगरानी बदमाशों, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों की जांच की।
कार्रवाई के दौरान कुल 59 गुंडा-बदमाशों को चेक किया गया, जिनमें से 3 फरार आरोपी, 2 स्थाई वारंटी और 4 आदतन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस तरह कुल 9 बदमाशों को राउंडअप किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बताया कि विजिबल पुलिसिंग के तहत जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में नियमित संध्या एवं रात्रि गश्त करें, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस कार्रवाई में एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी एम्ब्रोश कुजुर, प्रभारी सायबर सेल, थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग और चौकी चिखली के अधिकारी एवं लगभग 100 पुलिस जवानों की सक्रिय भूमिका रही।
राजनांदगांव पुलिस ने कहा कि इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण बना रहे। इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है, वहीं आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
विजिबल पुलिसिंग अभियान में राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रात्रि गश्त में 59 बदमाशों की जांच, 9 गिरफ्तार
