विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रयास लाए रंग, 18 गांवों को मिले विकास कार्यों की सौगात

Share This :

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के विभिन्न ग्रामों में करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से 60 विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें विशेष रूप से राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के 18 ग्रामों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

यह सौगात विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के सतत प्रयासों से संभव हो सकी है। उन्होंने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इन गांवों में होंगे निर्माण कार्य
स्वीकृत कार्यों में ग्राम मुड़पार, रानीतराई, भोथीपार खुर्द में शेड निर्माण, बरगा, इंदामारा, फरहद में सामुदायिक भवन, पार्रीखुर्द, जंगलेसर, सुकुलदैहान, बम्हनी, भानपुरी, रीवागहन में सीसी रोड, जंगलेसर, रीवागहन, रवेली में निर्मला घाट, तथा धनगांव, बरगा, बॉकल में नाली निर्माण शामिल हैं।

ग्रामीणों ने जताया आभार
इन कार्यों की स्वीकृति पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने डॉ. रमन सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव गांवों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। इन विकास कार्यों से गांवों में आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी और रहन-सहन का स्तर सुधरेगा।

सरकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन
डॉ. सिंह ने कहा कि यह स्वीकृति भाजपा सरकार की ग्रामोन्मुखी सोच और विकासशील दृष्टिकोण का परिचायक है। उन्होंने कहा कि “यह केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में आशा और विश्वास की नींव है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और मंत्री श्री विजय शर्मा के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के गांवों को नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है।”

डॉ. सिंह के प्रयासों से ग्रामीणों को मिलने वाली यह सौगात राजनांदगांव क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।