राजनांदगांव। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल विधानसभा के प्रवास पर 11.30 बजे विधानसभा कार्यालय पहुंचेंगे, जहां से दोपहर 11.40 बजे दुर्गा चौक, लखोली पहुंचकर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महात्मा गांधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे डॉ. रमन सिंह गांधी सभागृह, जीई रोड, म्युनिसिपल स्कूल पहुंचकर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता दीदियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता दीदियों का करेंगे सम्मान
