राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की खुबसूरत झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई दी। फोटो प्रदर्शनी का बड़ी संख्या में नागरिकों ने अवलोकन किया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन, पाठशाला, माँ से मिला ईमानदारी का संस्कार, हिमालय की गोद में, गांव एक तो लोगों में भेद क्यों, एक पेड़ माँ के नाम देश की हर माँ को हरित सम्मान, कर्म के प्रति समर्पण, एक मेहनती कार्यकर्ता एक कुशल संगठनकर्ता, जनभागीदारी जन-जन की सामूहिक हिस्सेदारी, ऐसा साहस जो करे उसी का नाम नरेन्द्र, देश की सेवा कैसे करूं-कहां से शुरू करूं, कलम कविता कला करूण, शिक्षा का एक नया अध्याय, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, मेरे देश के जवान तुझकों शत-शत प्रणाम, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, महामारी के दौरान भी न थमा सुधारों का दौर, भारत का संकल्प रक्षा बलों का कायाकल्प, छत्तीसगढ़ को मिली सौगात, देशभक्ति की शक्ति, हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत, जब दुनिया देती है प्रधानमंत्री को सम्मान बढ़ जाती है भारत की शान युवा नमों जीवन एक खोज सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कोमल सिंह राजपूत, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का किया अवलोकन
