राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल की निगरानी में जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर एक अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के माध्यम से न सिर्फ विद्यार्थियों के अधिगम स्तर की सतत निगरानी की जा रही है, बल्कि परीक्षा परिणामों और उपस्थिति सुधार की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले के 1336 शासकीय विद्यालयों में इस पहल के तहत मूल्यांकन परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। 771 प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) विषयक मासिक मूल्यांकन ओएमआर शीट के माध्यम से संपन्न हुआ है, जबकि 400 माध्यमिक विद्यालयों में एफएलएन प्लस प्लस के अंतर्गत मासिक मूल्यांकन लिया गया।
इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट राजनांदगांव नामक विशेष पहल के अंतर्गत हाई और हायर सेकेंडरी स्तर पर विद्यार्थियों के लिए पाक्षिक टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विनोबा ऐप के माध्यम से की जा रही है, जिससे रियल टाइम में डेटा संग्रहण और विश्लेषण संभव हो रहा है।
श्री बघेल ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर यह परीक्षाएं साप्ताहिक रूप से तथा हाई व हायर सेकेंडरी स्तर पर पाक्षिक रूप से आयोजित की जा रही हैं। वहीं, शिक्षक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए डेली अटेंडेंस मॉनिटरिंग फॉर्म का भी उपयोग किया जा रहा है।
विनोबा ऐप से हो रही सतत मॉनिटरिंग, छात्रों के अधिगम स्तर में आएगा सुधार
