राजनांदगांव। विश्व एड्स दिवस पर जिले में जागरूकता की एकजुट मुहिम देखने को मिली। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से जनकल्याण सामाजिक संस्थान राजनांदगांव ने विभिन्न क्षेत्रों में एचआईवी/एड्स जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की। संस्था की टीम ने 10 से अधिक ग्रामों और शिक्षण संस्थानों में रैली, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियां करते हुए लोगों को एड्स से बचाव की जानकारी दी।
जिले के जिन प्रमुख स्थानों में कार्यक्रम हुए उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी, ग्राम पंचायत बोटेपार, उप-स्वास्थ्य केंद्र भेड़ीकला और डुमरीकला, रानी अवंतीबाई महाविद्यालय रामाटोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहड़ए कोहका और बढ़ईटोला (खैरागढ़) शामिल रहे।
युवा वर्ग, महिलाएं, मितानिन पंचायत प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ और छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संदेशपरक डिजाइनों के जरिए एड्स जागरूकता को रेखांकित किया। रैलियों में एचआईवी संक्रमण के कारणों और बचाव संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार हुआ। लोगों को पंपलेट और रेड रिबन वितरित कर सुरक्षित व्यवहार अपनाने की अपील की गई।
एचआईवी संक्रमण के चार प्रमुख कारण बताए गए, जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त का चढ़ाना, संक्रमित सिरिंजध्नीडल का पुनः प्रयोग, संक्रमित गर्भवती महिला से शिशु में संक्रमण शामिल थे।
सुरक्षित यौन संबंध (कंडोम का उपयोग), जांच किए हुए रक्त का प्रयोग, हमेशा नई सिरिंज का इस्तेमाल और संक्रमित गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव प्रमुख उपायों के रूप में बताए गए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एनएसीओ हेल्पलाइन नंबर 1097 की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की सफलता में डीआरपी जितेंद्र कुमार जंघेल, सुपरवाइजर रेवा साहू, राखी साहू, क्लस्टर लिंक वर्कर ललित भीमकार, कांति कोसर, चित्रलेखा साहू, काजल, चमेली साहू, ज्योति, संतोषी खान, किरण साहू, सीमा साहू, सविता विश्वकर्मा, द्रोपती मानिकपुरी, मीनू साहू, पवन ठाकुर, सीमा, प्रीति साहू, सरस्वती साहू, जानकी साहू, धर्मेंद्र वर्मा सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विश्व एड्स दिवस पर जिलेभर में जागरूकता की अलख, जनकल्याण सामाजिक संस्थान का अभियान सराहनीय
