विश्व हिंदू परिषद ने मोहारा मेला में मांस विक्रय पर रोक की मांग, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Share This :

राजनांदगांव। आगामी मोहारा मेला के दौरान मेला परिसर में मांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त (कमिश्नर) को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने कहा कि मोहारा मेला एक पवित्र धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मांस विक्रय जैसी गतिविधियां श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं।
ज्ञापन में परिषद ने मांग की कि मेला स्थल और उसके आसपास शुद्ध शाकाहारी वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन विशेष निगरानी रखे। मांस, मछली या मदिरा का विक्रय मेला क्षेत्र में न हो, या आवश्यक हो तो इसे मेला परिसर से कम से कम एक किलोमीटर दूर सीमित किया जाए। परिषद ने यह भी अनुरोध किया कि पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी प्रशासन अस्थायी रूप से मांस विक्रय पर रोक का आदेश जारी करे, ताकि मेला शांतिपूर्ण और धार्मिक मर्यादा के अनुरूप संपन्न हो सके।
आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में रखी गई मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। परिषद के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि श्रद्धालुओं की आस्था और मेला की परंपरा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।