राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह ने आज भर्रेगांव एवं जंगलेसर ग्रामों का दौरा कर शोक-संतप्त परिवारों से भेंट की।
भर्रेगांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर के भाई स्वर्गीय देवेंद्र चंद्राकर के आकस्मिक निधन पर विस अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह जी ने उनके भर्रेगांव निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इसके पश्चात डॉ. रमन सिंह ने जंगलेसर स्थित कन्हारपुरी सोसायटी अध्यक्ष वीरेंद्र साहू के पिता स्वर्गीय हनुमान दाऊ के निवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. हनुमान दाऊ जी का जीवन समाजसेवा एवं सरलता का प्रतीक था, जिनकी स्मृतियाँ सदैव प्रेरणास्पद रहेंगी।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विस अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह ने भर्रेगांव और जंगलेसर पहुंचकर दी दिवंगत जनप्रतिनिधि को श्रद्धांजलि
