वीर शहीद सीताराम कंवर की शहादत दिवस पर डुण्डेरा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा

Share This :

मोहला। आदिवासी कंवर समाज विकास समिति परिक्षेत्र पानाबरस मोहला के तत्वावधान में ग्राम डुण्डेरा में वीर शहीद सीताराम कंवर की शहादत दिवस के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद को नमन करने हेतु बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष नम्रता सिंह शामिल हुईं। उनके साथ समाज के वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने वीर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वीर शहीद सीताराम कंवर अमर रहें के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों व नृत्यों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। मंच पर देश-प्रेम की ऊर्जा स्पष्ट रूप से महसूस की गई।
मुख्य अतिथि नम्रता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, वीर शहीद सीताराम कंवर ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। आज के युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से लगनू राम चंद्रवंशी अध्यक्ष कंवर समाज, टीआर चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष जिला महासभा, अश्वनी मिश्रा सदस्य जिपं मोहला, धनकुंवर चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष, सुखदेव राम गंगासागर ग्राम पटेल, मदन लाल सहाड़ा पूर्व अध्यक्ष क्षेत्र पानाबरस, खिलेश गंगासागर सलाहकार डुण्डेरा, सुकुलाल बड़कुंजाम, शकुंतला बाई, अकलेश बाई, चैतुराम चंद्रवंशी, विश्राम सिंह पुजेरी, गोपाल रावटे, मोहन रावटे, ओमप्रकाश मिश्रा, राजू शुक्ला, वासुदेव गंगासागर, वसंत कुमार गंगासागर सहित समस्त कंवर समाज व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और वीर शहीद को याद करते हुए सभा का समापन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में आदिवासी कंवर समाज विकास समिति परिक्षेत्र पानाबरस मोहला एवं उपक्षेत्र डुण्डेरा की सक्रिय भागीदारी रही।