व्यापारी से धोखाधड़ी के खिलाफ चेंबर ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Share This :

राजनांदगांव। स्थानीय व्यापारी महेश माखीजा से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में चेंबर आफ कामर्स ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। चेंबर के अध्यक्ष कमलेश बैद और वरिष्ठ सलाहकार राजा माखीजा ने बताया कि महेश माखीजा को गाजियाबाद के मेट्रो रेफ्रिजरेशन के प्रोपराइटर सुखविंदर सिंह ने कोल्ड स्टोरेज बनाने के नाम पर दो करोड़ दो लाख रुपये चेक के माध्यम से लिए थे। लेकिन डेढ़ साल तक कोल्ड स्टोरेज का कार्य शुरू नहीं किया गया।

11 जुलाई 2025 को सीएसपी कार्यालय में सुनवाई के दौरान संबंधित पक्ष ने राशि स्वीकार की और 15 दिन का समय मांगा। चेंबर नेताओं के अनुसार, पुलिस के समक्ष स्वीकृति के बाद जब गाजियाबाद के व्यापारी से पुनः संपर्क किया गया तो वह आनाकानी करने लगा। चेंबर ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

चेंबर के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह गाजियाबाद के व्यापारी पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि स्थानीय व्यापारी के साथ हुई धोखाधड़ी का उचित समाधान हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान चेंबर के प्रमुख सदस्य राजा माखीजा, भीमन धनवानी, आलोक बिंदल, अमर लालवानी, तरुण लहरवानी, राजकुमार बाफना, अरुण डुलानी, दीपक नवलखा, पवन गणसानी, संजय तेजवानी, रवि वाधवानी, प्रकाश वाधवानी और महेश माखीजा उपस्थित थे।

चेंबर आफ कामर्स ने यह स्पष्ट किया है कि स्थानीय व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके साथ होने वाली धोखाधड़ी के मामलों में प्रशासन से त्वरित और सख्त कार्रवाई की उम्मीद है।