राजनांदगांव। शराब पीने के लिए पैसे मांगने और इनकार करने पर युवक से मारपीट करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अजय यदु, उम्र 32 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 जून की रात 10.30 बजे वह चौक से अपने घर पैदल लौट रहा था। इसी दौरान मुन्ना उर्फ मानश साहू, 25 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर शिव मंदिर के पास, ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब अजय यदु ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने पहले गाली-गलौज की, फिर हाथ-मुक्कों और डंडे से मारपीट कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नग डंडा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
शराब के लिए पैसे मांगकर की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
