शराब के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share This :

राजनांदगांव। गौरव पथ रोड में एक युवक से शराब पीने के लिए जबरदस्ती पैसे मांगकर गाली-गलौज व मारपीट करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गंगा तिवारी पिता विष्णु तिवारी, उम्र-46 वर्ष, निवासी-नया बस स्टैंड, थाना कोतवाली राजनांदगांव को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
दिनांक 26 जुलाई 2025 को प्रार्थी अपनी मोटर साइकिल से निजी काम से कमला कॉलेज जा रहा था। रास्ते में बारिश होने पर वह गौरव पथ रोड पर एक पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी दोपहर लगभग 3.30 बजे एक व्यक्ति वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की जबरन मांग करने लगा। मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी।
कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव किया और प्रार्थी ने तत्काल इसकी रिपोर्ट थाना बसंतपुर में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 296, 115 (2), 351 (2), 119 (1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गंगा तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गंगा तिवारी बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी पुलिस चौकी चिचोला में अपराध क्रमांक 08/2024, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक सतउ राम नेताम, आरक्षक कुश बघेल एवं आशीष मानिकपुरी की विशेष भूमिका रही।