शराब के लिए पैसे मांगने पर युवक से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर एक युवक से मारपीट करने वाले आरोपी बालद उर्फ रमेश सिन्हा, उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा और ईंट भी जब्त की गई है।
घटना 28 जून 2025 की रात 9.30 बजे की है, जब पीड़ित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह चौखड़ियापारा स्थित अपने घर पहुंचा, पड़ोस में रहने वाला बालद उर्फ रमेश सिन्हा शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर आरोपी ने अश्लील गालियां दीं और डंडा व ईंट से हमला कर घायल कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना बसंतपुर में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद डंडा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है,्र जिसके खिलाफ थाना बसंतपुर में पहले भी गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इनमें चोरी, जानलेवा हमला, अवैध हथियार, आबकारी अधिनियम सहित कुल 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रमुख धाराएं धारा 379, 294, 323, 506, 457, 380, 411, 34 (2) आबकारी एक्ट, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, 326 भादवि सहित अन्य धाराएं है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन और पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।