राजनांदगांव। शराब के नशे में आए दिन अपने पिता से झगड़ा करने वाले युवक को मोहारा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। आरोपी संतोष वर्मा पर उसके पिता द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कठोर कदम उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कसारी निवासी रामप्रसाद वर्मा ने पुलिस चौकी मोहारा में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र संतोष वर्मा (उम्र 28 वर्ष) आए दिन शराब के नशे में घर आकर वाद-विवाद व मारपीट करता है और पूरे घर का माहौल खराब करता है। इस बात को लेकर परिजन मानसिक रूप से काफी परेशान थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में मोहारा चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम ने अनावेदक को पहले समझाइश दी, लेकिन जब वह नहीं माना, तब उस पर धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद उसे जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।
शराब पीकर पिता से विवाद करने वाले बेटे को पुलिस ने भेजा जेल
