शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे बदमाश, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। चिखली थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो आदतन अपराधियों को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपियों ने राह चलते युवक से जबरन शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट कर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रार्थी ने 19 जुलाई को चिखली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जुलाई को वह बजरंगपुर-नवागांव से मोतीपुर कपड़े प्रेस कराकर साइकिल से लौट रहा था, तभी मोतीपुर तालाब के पास शंकरपुर निवासी शंकर नायक और बंटी नायक अपने एक अन्य साथी के साथ उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मामले में धारा 126 (2), 119 (1), 115 (2), 296, 351 (3), 3 (5) भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में चिखली चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में टीम बनाई गई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर शंकरपुर में दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बंटी नायक पिता स्व. बुधराम नायक, उम्र 37 वर्ष, शंकर नायक पिता स्व. बुधराम नायक, उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी शंकरपुर, उड़ीया कॉलोनी, वार्ड नंबर 7, थाना चिखली, जिला राजनांदगांव है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, प्रधान आरक्षक समारू राम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटेल, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, नागेश्वर साहू, जयराम निषाद सहित चिखली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।