शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने प्रशासन सड़क पर उतरा, दुकानदारों को दी चेतावनी

Share This :

राजनांदगांव। शहर की जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने नगर निगम और प्रशासन की टीम शुक्रवार को सड़क पर उतरी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, एएसपी राहुल शर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव के साथ निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गुडाखू लाइन, सिनेमा लाइन, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, जुनी हटरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को बाहर अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि दुकान से बाहर सामान रखने पर अब कार्रवाई होगी। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे की जगह को पार्किंग के रूप में उपयोग करने की संभावनाएं तलाशीं।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में दुकानदार सामान बाहर रखकर व्यापार कर रहे हैं, जिससे फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है। इससे यातायात में बाधा, पार्किंग में परेशानी और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि अब भी सुधार नहीं किया गया तो समान जप्त कर अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भ्रमण के दौरान टीम ने फ्लाईओवर के नीचे अवैध ठेले, खोमचे और खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए, ताकि पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा सके। अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से खड़ी गाड़ियां हटाई जाएंगी।
इससे पहले कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों के साथ बैठक में भी अतिक्रमण हटाने की सहमति बनी थी, उसी निर्णय के तहत अब कार्रवाई का आगाज किया गया है।
इस अभियान में कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, टीआई कोतवाली और निगम.यातायात विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि शहर को व्यवस्थित, सुगम और सुरक्षित बनाने में सहयोग करें, ताकि यातायात दुरुस्त हो सके और सभी को राहत मिले।