राजनांदगांव। शहर में चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में 11 जुलाई 2025 को कबाड़ी दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत गंज चौक, लोहार पारा, लखोली, राजीव नगर, कंचनबाग, उदयाचल, बसंतपुर, ममता नगर, चिखली और गठुला नाला रोड स्थित कबाड़ी दुकानों में आकस्मिक रूप से दबिश दी गई। पुलिस ने दुकानदारों से लाइसेंस, रजिस्टर, खरीदी गई वस्तुओं का विवरण और ग्राहकों की पहचान से संबंधित दस्तावेज की जांच की।
जांच के दौरान किसी भी दुकान में चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन दुकानों में रखे दोपहिया, चारपहिया वाहनों और अन्य कबाड़ सामग्री के दस्तावेजों की तस्दीक हेतु संचालकों को नोटिस जारी कर थाने में तलब किया गया है।
कबाड़ी व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी सामग्री बिना पहचान और रिकॉर्ड के न खरीदी जाए, अन्यथा भविष्य में कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का यह अभियान शहर में संचालित सभी कबाड़ी दुकानों में नियमित रूप से जारी रहेगा।
अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक नंदकिशोर गौतम सहित पुलिस लाइन स्टॉफ एवं पेट्रोलिंग दल उपस्थित रहे।
पुलिस द्वारा की गई इस सघन कार्रवाई से कबाड़ी व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। शहर की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की दिशा में यह अभियान एक अहम कदम माना जा रहा है।
शहर के कबाड़ी दुकानों में पुलिस की सघन जांच, दस्तावेजों की जांच के साथ दी गई सख्त हिदायत
