शांति नगर में संदिग्धों की तलाश में पुलिस का सघन अभियान, घर-घर तलाशी और दस्तावेजों की जांच

Share This :

राजनांदगांव। शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने और बाहरी संदिग्ध तत्वों की पहचान के लिए राजनांदगांव पुलिस ने मंगलवार को शांति नगर इलाके में घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मकान मालिकों, किरायेदारों, फेरी वालों और मुसाफिरों से पूछताछ की गई और दस्तावेजों की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू, ओपी चिखली प्रभारी उमेश बघेल, सुकुलदैहान प्रभारी मनीष धु्रव एवं सुरगी प्रभारी शंकरगिरी गोस्वामी अपने दल-बल के साथ इस कार्रवाई में शामिल रहे।
पुलिस ने इलाके में रहने वाले स्थायी व अस्थायी निवासियों, खासकर बाहरी मुसाफिरों और किरायेदारों से आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित की। साथ ही इलाके में सक्रिय गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश एवं उपद्रवी तत्वों की तलाशी ली गई।
अभियान का उद्देश्य चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराधों पर रोकथाम करना है। पुलिस के अनुसार ऐसे कॉम्बिंग ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे और अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इसी तरह की तलाशी अभियान चलाए जाएंगे।
इस दौरान पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे किरायेदारों की जानकारी स्थानीय थाने में अनिवार्य रूप से दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजनांदगांव पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि अपराधों को समय रहते रोका जा सके।