शांति भंग करने वाले बदमाश पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Share This :

राजनांदगांव। जिले के चिखली क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और वाद-विवाद की सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश यादव, उम्र 18 वर्ष क्षेत्र में राहगीरों से झगड़ा कर शांति भंग कर रहा था। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेकर बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 (3) के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी आकाश यादव पिता मानिक लाल यादव, निवासी-बजरंगपुर नवागांव, वार्ड क्रमांक 01, थाना चिखली, पूर्व में हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में जमानत पर रिहा था। बावजूद इसके, उसका रवैय्या सुधरने की बजाय क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाला बना हुआ था।
दिनांक 29 सितंबर 2025 को बजरंगपुर नवागांव पानी टंकी के पास राहगीरों से झगड़े और वाद-विवाद की जानकारी मिलने पर चौकी चिखली पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई कर आकाश यादव को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में अवैध गतिविधियों, असामाजिक तत्वों और गुंडा बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि गांजा-शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि शत्रुहन टंडन, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, आरक्षक सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका और सराहनीय योगदान रहा।