शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share This :

राजनांदगांव। शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने कर्नाटक के बैंगलुरू से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान विकास सिंह पिता रमेश सिंह, उम्र-25 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़, थाना कोतवाली, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना कोतवाली, जिला कोरबा में आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2020 में उसकी फेसबुक के माध्यम से आरोपी विकास सिंह से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया और वे विवाह के लिए भी तैयार हो गए। पीड़िता के अनुसार, जुलाई 2023 में दोनों डोंगरगढ़ आए थे, जहां स्थानीय लॉज में दो दिन तक साथ रुके। इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि सितंबर 2024 के बाद आरोपी उससे अनबन करने लगा और शादी को लेकर टालमटोल करने लगा। इस पर पीड़िता ने कोरबा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन चूंकि मुख्य घटना डोंगरगढ़ क्षेत्र की थी, इसलिए मामला वहां स्थानांतरित कर दिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल के साथ टीम गठित कर बैंगलुरू रवाना किया गया। टीम ने आरोपी को तावरेकेरे स्थित चामुंडी अगरबत्ती कंपनी के पास एक वेल्डिंग दुकान से गिरफ्तार किया और डोंगरगढ़ लाकर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल, महिला आरक्षक अर्चना लकड़ा एवं आरक्षक संजय देवांगन की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।