शासकीय प्राथमिक शाला बागतराई में बच्चों ने शिक्षक दिवस पर किया गुरुओं का सम्मान

Share This :

राजनांदगांव। शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बागतराई, संकुल डीलापहरी, जिला-राजनांदगांव में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का भावपूर्ण सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक वातावरण के बीच किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती संध्या चुनारकर ने कहा कि शिक्षक केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं रहते, वे बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में मनाया जाने वाला यह दिन शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
सहायक शिक्षक श्रीमती रमशीला सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी वही होता है जो अपने शिक्षक का सम्मान करता है और शिक्षा को आत्मसात करता है। शिक्षा केवल किताबों में नहीं, आचरण में दिखनी चाहिए।
वहीं सहायक शिक्षक श्रीमती आरती जायसवाल ने कहा कि श्शिक्षक और छात्र के बीच विश्वास और सम्मान का संबंध होना चाहिए। यही रिश्ता आगे चलकर समाज के निर्माण में सहायक बनता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से शिक्षकों का मन मोहा। बच्चों द्वारा बनाए गए शुभकामना कार्ड्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।
अंत में शिक्षकों ने बच्चों के उत्साह और प्रेम के लिए आभार प्रकट किया और उन्हें शिक्षा, अनुशासन व संस्कार के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।