शिकायत से भड़का युवक, टेडेसरा में मचाया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। ग्राम टेड़ेसरा में पुलिस में शिकायत किए जाने की बात से नाराज युवक ने हंगामा कर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही थाना सोमनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, भीखुदास साहू उर्फ राकेश साहू (30 वर्ष), निवासी ग्राम टेडेसरा, पुलिस में की गई शिकायत से आक्रोशित होकर गांव में वाद-विवाद करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उसके उग्र रवैए को देखते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर, धारा 126 व 135 (3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आरोपी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में की गई।