मोहला। विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम जंतरगुंडरा में प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी से नाराज ग्रामीण बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पूर्व खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के नेतृत्व में बीईओ कार्यालय का घेराव कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना था कि जंतरगुंडरा प्राथमिक शाला में 60 से अधिक बच्चों का दाखिला है, लेकिन स्कूल की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ एक प्रधानपाठक के भरोसे चल रही है। नतीजतन बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कई बार स्कूल समय से पहले बंद हो जाता है, जिससे पालकों को परेशानी होती है। स्कूल के सामने स्थित तालाब बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।
पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि शासन ने 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। नई भर्ती से बचने के लिए युक्तियुक्तकरण लागू किया गया, जिससे कई स्कूलों में शिक्षक की भारी कमी हो गई है।
बीईओ के समझाइश देने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और उन्होंने मौके पर डीईओ को बुलाने की मांग की। हालात को देखते हुए डीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका, जो लगातार बिना अनुमति अनुपस्थित है, उनके खिलाफ जांच की जाएगी। साथ ही तत्काल अतिरिक्त शिक्षक भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।
डीईओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ हुआ तो वे तंबू गाड़कर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।
शिक्षक की कमी पर भड़के ग्रामीण, बीईओ कार्यालय का किया घेराव, डीईओ के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
