शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर युवक से 36 लाख की ठगी

Share This :

राजनांदगांव। सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ में सामने आया है, जहां टिकरापारा निवासी आशुतोष उपाध्याय से अज्ञात मोबाइल धारकों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
आशुतोष उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वह सात अगस्त 2025 से तीन सितंबर 2025 के बीच ट्विटर पर बने एके मंधान नामक अकाउंट से जुड़े ग्रुप एजेंल फोरम के संपर्क में आया। इस ग्रुप में स्वयं को गोकूल लारोईया और भाग्यश्री बताने वाले व्यक्तियों ने स्टाक मार्केट विशेषज्ञ बताया और उसे रोजाना निवेश के सुझाव देने लगे। गोकूल लारोईया ने बताया कि प्री-मार्केट ट्रेडिंग से हर दिन पांच से 20 प्रतिशत तक का लाभ मिलेगा, जिसके लिए उसे वेबसाइट पर अकाउंट बनाने को कहा गया। वेबसाइट पर पंजीयन के बाद पीड़ित ने आधार, पैन और बैंक विवरण साझा किया। इसके बाद कथित ठगों ने उसे अकाउंट सक्रिय करने के लिए पांच लाख रुपये जमा करने को कहा।
शुरुआत में आशुतोष ने दिए गए बैंक खातों में रकम जमा कर ट्रेडिंग शुरू की। कुछ दिनों तक मामूली लाभ दिखाकर विश्वास दिलाया गया। फिर गोकूल लारोईया ने विक्रांत इंजीनियरिंग नामक आईपीओ में निवेश का प्रस्ताव रखा, यह कहते हुए कि बाजार मूल्य से कम दर पर शेयर मिलेंगे और बड़ी कमाई होगी। उसके झांसे में आकर पीड़ित ने अपने पास की बचत और लोन लेकर अलग-अलग एक्सिस बैंक, यस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयू स्माल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक के अलग-अलग खातों में किस्तों में कुल 46 लाख रुपये जमा कर दिए। बाद में जब उसने रकम वापस मांगनी चाही तो कथित ठगों ने फीस के नाम पर 50 लाख रुपये और जमा करने को कहा, अन्यथा अकाउंट ब्लाक करने की धमकी दी।
आशुतोष को धीरे-धीरे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगों के गिरोह का शिकार हो गया है। उसने सभी चैट, ट्रांजेक्शन और लिंक का ब्यौरा पुलिस को दिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपितों ने फर्जी वेबसाइट और ग्रुप के जरिये निवेश का झांसा देकर आनलाइन ठगी की है। डोंगरगढ़ पुलिस ने आशुतोष उपाध्याय के आवेदन पर बीएनएस की धारा 318 (4), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब संदिग्ध मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के आधार पर आरोपितों की पहचान कर रही है।