शोक संतप्त परिवारों से मिले पूर्व सांसद अभिषेक सिंह

Share This :

राजनांदगांव। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शनिवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम सोमनी व ककरेल में पहुंचकर दिवंगत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

अभिषेक सिंह ने सोमनी में नर्मदा पांडेय, स्व. मथुरा यादव और सतीश जंघेल के निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं ग्राम ककरेल में युवा सरपंच स्व. अभिषेक पाटीला के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के बीच पहुंचे और दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सृष्टि कॉलोनी, अटल आवास की छत पर टहलते समय अभिषेक पाटीला हादसे का शिकार हो गए थे।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह इसके बाद कन्हारपुरी पहुंचे, जहां दुर्घटना में दिवंगत आकाश साहू के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार को हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, प्रशांत गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, खिलेश्वर साहू, रोहित चंद्राकर, देवकुमारी साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, रमेश चंद्राकर, तारांचंद साहू, सोहन साहू, रमन राजपूत, संदीप साहू, कनक दुबे, हरिशंकर देशमुख, बच्चन देशमुख, नरेश साहू, रेवती साहू, अशोका आदित्य श्रीवास्तव, हकीम खान, बलवंत साव, दीपक निर्मलकर, सुरेश साहू, प्रकाश मारकंडे, तरुण लहरवानी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।