राजनांदगांव। राज्य शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के नागरिक एवं बुजुर्ग श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन के लिए जिले के बुजुर्ग श्रद्धालुओं का दल प्रतिमाह अयोध्या जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह जिले के 93 यात्रियों का दल को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। दल में 91 तीर्थ यात्री एवं उनके साथ 2 अनुरंक्षक (एस्कार्ट) शामिल है। यात्रियों को आईआरटीसीआई द्वारा काशी विश्वनाथ एवं अयोध्या दर्शन कराकर 18 अक्टूबर 2024 को वापस पहुंचाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए वरिष्ठ लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी छत्रपास सिंह एवं खंड स्तरीय बहुउद्देशीय कार्यकर्ता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ सुश्री संगीता राजपूत को अनुरंक्षक सहायक के रूप में साथ रहेंगे। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत डीके कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण बीएल ठाकुर, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत राजनांदगांव हेमचंद देशलहरे, करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ छत्रपास सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
Tuesday, September 16, 2025
Offcanvas menu