संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए महापौर की अपील, नागरिक सतर्क रहें और स्वच्छता अपनाएं

Share This :

राजनांदगांव। बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए महापौर मधुसूदन यादव ने शहरवासियों से साफ सफाई बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है, इसलिए सभी नागरिक सतर्कता बरतें और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
महापौर श्री यादव ने कहा कि नागरिक घर और आसपास की नियमित सफाई करें, मच्छरों को पनपने से रोकें। कूलर की खस की शीट को अच्छी तरह साफ कर धूप में सुखाएं क्योंकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीस के अंडे नमी मिलने पर सक्रिय हो जाते हैं। पानी की टंकियों को ढंक कर रखें और पुराने टायर, बोतल, डिब्बों को नष्ट करें।
उन्होंने यह भी बताया कि फ्रिज के नीचे जमा पानी और मंदिर में रखे कलश का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदलें। रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं और सर्दी-बुखार जैसी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
महापौर ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया है कि नालियों की नियमित सफाई हो, कचरा समय पर उठाया जाए और लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव किया जाए। उन्होंने हैंडपंपों और जलभराव वाले स्थानों के आसपास की निकासी के लिए कच्ची नाली खोदने और कैपास एवं नुवान दवा के छिड़काव के निर्देश दिए।