संगठन सृजन पर्यवेक्षक चरणसिंह सपरा शहर कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस की लेंगे बैठक

Share This :

राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जिला शहर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चयन हेतु एआईसीसी से पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर व राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा 06 अक्टूबर को दोपहर 11.30 बजे न्यू सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता लेंगे। इसके बाद लालबाग सिंधु भवन में दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक जिला ग्रामीण व शाम 04 से रात्रि 08 बजे तक शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री उमेश पटेल, विधायक संदीप साहू, पीसीसी उपाध्यक्ष वीरेश साहू सहपर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसजनों, विधायकगण, पूर्व विधायक, पूर्व महापौर, निगम अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अनुसांगिक संगठनों की बैठक लेकर रायशुमारी कर आवश्यक चर्चा करेंगे।