संत निरंकारी मंडल ने निभाई स्वच्छता की जिम्मेदारी, त्रिवेणी परिसर व झुलेलाल घाट पर किया श्रमदान

Share This :

राजनांदगांव। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में शहर की सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं। इसी क्रम में संत निरंकारी मंडल के सदस्य शुक्रवार को स्वेच्छा से आगे आए और नगर निगम के अधिकारियों के साथ त्रिवेणी परिसर व झुलेलाल घाट क्षेत्र में श्रमदान कर सफाई अभियान में योगदान दिया।

अभियान के दौरान मंडल के संयोजक श्री रूपलाल राजवानी, सेवादल संचालक श्री बलीराम साहू सहित अन्य सदस्यों ने नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री शैकी बग्गा, राजस्व प्रभारी श्री राजा माखीजा, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा, पार्षद श्री कमलेश बंधे, श्री रवि सिन्हा, श्री सतीश साहू, पूर्व पार्षद श्री शरद सिन्हा, श्री विजय राय, प्रतिनिधि श्री नादान सेन व अन्य गणमान्यजनों के साथ श्रमदान किया।

इस दौरान इलाके में फैली झाड़ियों की सफाई, झिल्ली, पन्नी व अन्य कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया गया। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।

नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि संत निरंकारी मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान में दिया गया योगदान सराहनीय है। यह संस्था वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रही है और स्वच्छता जैसे अहम विषय पर उनकी भूमिका प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को केवल अभियान नहीं, बल्कि आदत बनाना होगा, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकेगा।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खांडे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, निगम का स्वास्थ्य अमला व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

नगर निगम द्वारा 17 सितंबर से चलाया जा रहा यह अभियान अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जनसहयोग से सफाई कार्य और वृक्षारोपण किए जा रहे हैं। नागरिक, विद्यार्थी व सामाजिक संगठन इस मुहिम में आत्मीयता से जुड़कर स्वच्छ, सुंदर व हरित राजनांदगांव के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।