राजनांदगांव। संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती को लेकर सतनामी समाज में उत्साह चरम पर है। जिला सतनामी सेवा समिति पंजीयन क्रमांक 5041 राजनांदगांव के बैनर तले समाज के विभिन्न संगठनों, समितियों एवं महिला मंडल की संयुक्त बैठक गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, सतनाम भवन में आयोजित की गई। बैठक का आमंत्रण पूर्व निर्धारित तिथि 16 नवंबर को व्हाट्सऐप संदेश के माध्यम से दिया गया था।
बैठक में जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप देने पर व्यापक चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष युवराज ढिरहेर, उपाध्यक्ष कमलेश्वर सान्डे, प्रतिमा बंजारे, महामंत्री कमल लहरे, कोषाध्यक्ष संजीव बंजारे और सचिव ऋषि खरे ने बताया कि सतनामी समाज के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महिला मंडल, अधिकारी-कर्मचारियों, ब्लॉक अध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम को सफल बनाने सुझाव आमंत्रित किए गए।
नेताओं ने बताया कि 17 दिसम्बर को संस्कारधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें झांकी, पंथी नृत्य प्रतियोगिता और अखाड़े की प्रस्तुति शामिल रहेगी। इसके बाद 18 दिसम्बर को गुरुपर्व तथा महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, प्रतियोगिताएं सहित अन्य आयोजनों पर सभी की सहमति से रूपरेखा तय की गई।
बैठक में पारित निर्णयों की जानकारी युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हरीश सोनवानी ने दी। समाज जनों में आगामी जयंती कार्यक्रमों को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती : भव्य शोभायात्रा की तैयारी तेज, समाज में उत्साह
