संस्कारधानी गरबा उत्सव का जलवा बरकरार, शिवनाथ वाटिका में उमड़ रही गरबा प्रेमियों की भीड़

Share This :

राजनांदगांव। नवरात्रि पर्व पर शिवनाथ वाटिका में आयोजित संस्कारधानी गरबा उत्सव सीजन-9 के पांचवें दिन शुक्रवार को गरबा की धूम रही। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका अनुराधा पोद्दार और सोना अग्रवाल ने निभाई।

विजेताओं में बेस्ट गरबा मेल का खिताब आरूष तिवारी को और बेस्ट गरबा फीमेल का खिताब सिमरत टोटवानी को मिला। बेस्ट ड्रेसअप मेल रोशन सेन और बेस्ट ड्रेसअप फीमेल आरती राजपूत रहीं। बच्चों की श्रेणी में बेस्ट गरबा किड कृति टोटवानी बनीं, जबकि बेस्ट गरबा कपल का पुरस्कार संदीप कनक साहेबान को दिया गया। इस दौरान अवंत अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में परंपरा और संस्कृति के प्रति उत्साह बढ़ाना है।

इसी तरह गरबा राजकुमार का खिताब अमन रायजादा और गरबा राजकुमारी गुंजन अवचट बनीं। परवती गरबा स्टार मेल अभिषेक राजेंद्र जैन और परवती गरबा स्टार फीमेल भावना राठी रहीं। शाइन फेस ऑफ द डे का पुरस्कार राहुल शर्मा और हर्षा तजवानी को मिला। वहीं एसकेआर डेंटल स्माइल ऑफ द डे का खिताब पूजा अग्रवाल को प्रदान किया गया। साथ ही प्रगती शुक्ला, भावेश रूचंदानी, निधी सोनी, वेनू कन्नौजे, कविता नेताम, भूमिका सिन्हा, एवा अग्रवाल, श्रीतीजा वर्मा को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर राहुल चोपड़ा ने बताया कि प्रतिभागियों के उत्साह और गरबा के प्रति लगाव से ही यह आयोजन हर साल और भव्य बनता जा रहा है। विजेताओं के नाम घोषित होते ही पूरे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।