राजनांदगांव। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार सिटी कॉलेज आफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में शनिवार को भव्य आयोजन किया गया। बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा ने संपन्न किया। इसके पश्चात् छात्र-छात्राओं ने परंपरागत तरीके से सभी शिक्षकों का तिलक कर श्रीफल भेंट किया और उनका सम्मान किया। प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें गीत, नृत्य और नाट्य रूपांतरण शामिल रहे। वहीं मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण भी सहभागी बने।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. छाबड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक समाज का निर्माता होता है, और प्रशिक्षणार्थियों को चाहिए कि वे एक आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में सतत प्रयासरत रहें। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, कार्यालयीन कर्मचारी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साह एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
