संस्कार सिटी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी उत्सव

Share This :

राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव की शिक्षा जगत की अग्रणी संस्था संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में समृद्ध प्रकृति, विकसित भारत 2047 थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी और भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक साथ पड़ने से उत्सव विशेष हो गया। श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके प्रकृति प्रेम को दर्शाते हुए सुंदर चित्र प्रदर्शित किए गए।
प्रशिक्षणार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण स्वरूप झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
अंत में प्राचार्य डॉ. छाबड़ा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण में प्रकृति संरक्षण की अहम भूमिका है और भगवान श्रीकृष्ण का जीवन इसी संदेश का प्रतीक है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, ऑफिस स्टाफ एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।