राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य खूबचंद पारख ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बजट में प्रस्तावित मुख्य बिंदु के क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ की कला और युवाओं के कौशल का तेजी से विकास होगा। बजट में हरिद्वार, पुरी, द्वारिका, सारनाथ, सबरीमाला, श्रवणबेलगोला, वैष्णो देवी, स्वर्ण मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ यात्रा योजना के तहत 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। श्री पारख ने कहा कि बमलेश्वरी की परिक्रमा पथ के निर्माण से डोंगरगढ़ सहित राजनंदगांव के पर्यटन का विस्तार होगा और इससे जिले के व्यापार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
श्री पारख ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को साकार करती प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की जोड़ी नदी जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इंद्रावती और गोदावरी नदी के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य नदियों को जोड़ने सर्वे कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। वहीं हमारी सरकार अटल सिंचाई योजना लागू करने जा रही है जिसके माध्यम से 5000 करोड़ खर्च करके एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
पारख ने छग सरकार के बजट की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए बताया कि बजट में व्यापारियों के हित का भी ध्यान रखा गया है। इस हेतु छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय हेतु नया रायपुर अटल नगर में रियायती दर में भूमि का प्रस्ताव बजट में किया गया है, जिसका वे हृदय से स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से पूर्व सरकार द्वारा वंचित किए गए प्रदेश के 18 लाख हितग्राहियों को शर्तो में सरलीकरण कर आवास प्रदाय हेतु 8500 करोड़ रू, 20 हजार से अधिक भर्तियां, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना हेतु प्रदेश में 200 करोड़, अन्नदाताओं के वित्तीय विकास हेतु दलहन-तिलहन की एमएसपी पर खरीदी की जाएगी। 17 नए नालंदा परिसरों की स्वीकृति में राजनांदगांव का शामिल होना तथा डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी का परिक्रमा पथ व पुल निर्माण स्वीकृति जिले के लिए उपलब्धि है। शिक्षा व स्वास्थ्य पर 12 से 15 प्रतिशत राशि में वृद्धि उत्साहजनक है, जिसमें अस्पतालों में नवीन व आधुनिक मशीनों की उपलब्धता में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट उम्मीद से बढ़कर अभूतपूर्व है, जिसमें किसी भी प्रकार के विकास से वंचित होने की गुंजाइश नहीं है।
संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु समर्पित हमारी भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार : खूबचंद पारख
